Dakhal News
4 October 2024भोपाल में बुधवार को कांग्रेसियों ने लोगों को 'कर्ज के लड्डू' बांटे। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में प्रभात चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और इसकी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है।
कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा, एक दिन पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने बाजार से पांच हजार करोड़ रुपए का फिर से कर्ज लिया है। इस वित्त वर्ष में ही 10 हजार करोड़ रुपए का कर्जा ले लिया गया है। प्रदेश सरकार पर अब लगभग पौने चार लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। इसलिए प्रभात चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए लोगों को कर्ज के लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा, प्रदेश पर कर्ज की स्थिति यह है कि राज्य के कुल बजट से ज्यादा राज्य पर कर्ज चढ़ चुका है
नारेबाजी भी की
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। शुक्ला ने कहा, अब तक हमने बुजुर्गों से 'कंबल ओढ़कर घी पीने' की कहावत सुनी थी, लेकिन इससे आगे बढ़ते हुए सरकार और उसके नेता कर्ज के लड्डू खाकर मालामाल हो रहे हैं। जनता को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। प्रदर्शन में रविंद्र साहू झूमर वाला, तारिक अली, अमित खत्री, संदीप सरवैया, मुजाहिद सिद्दीकी, राहुल सेन, मोहम्मद फहीम, असलम डायर, मेहमूद अनवर गुड्डू, मोहम्मद आमिर, अलमास अली, अलीम उद्दीन बिल्ले, रविशंकर मिश्रा, सुशील ठाकुर, अनीस सलमानी, फैजान खान आदि मौजूद थे।
Dakhal News
26 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|