कोरोना के दर से अब धमकाने निकली सरकार भारत जोड़ो यात्रा को
कोरोना के दर से अब धमकाने निकली सरकार भारत जोड़ो यात्रा को

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बाद रही है और इस यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देखकर केंद्र सरकार घबरा गई है।जब सत्ता पक्ष कोई सभा या रैली करता है तब कोरोना का कोई एहतियात आड़े नहीं आता। ऐसे में विपक्षी समारोहों पर सत्तापक्ष या सरकार द्वारा कोई टिप्पणी की जाती है तो सरकार पर सवाल उठना लाज़मी हो जाता है। इस पर विपक्षी दलों का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा में  सरकार बैक फुट पर आई और पूरे देश के लिए बुधवार दोपहर में एडवाइज़री जारी कर दी। … कि मास्क पहनें और बूस्टर लगवाएँ। राहुल गांधी इतनी बड़ी यात्रा निकाल रहे हैं तो सावधानी तो कांग्रेस को बरतनी ही चाहिए और इस बारे में जो सरकार की हिदायतें हैं, उनका सौ प्रतिशत पालन इस यात्रा में भी होना ही चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री चिट्ठी लिखकर यात्रा रोकने की सलाह भी दे डालें तो यह बात थोड़ी अचरज भरी घटना के रूप में सामने आती है।ठीक है, आप एडवाइज़री जारी कर रहे हैं तो उसका पालन भी करवाइए। यात्रा में शामिल जो व्यक्ति इसका पालन न करे, उस पर कार्रवाई करने का भी आपको पूरा अधिकार है, लेकिन यात्रा रोकने की सलाह आप कैसे दे सकते हैं, जब तक कि कोई गंभीर उल्लंघन आपको या आपकी मशीनरी को न दिखे! असल में इस चिट्ठी से राजनीतिक गंध आ रही है, ऐसा विपक्षी नेताओं का कहना है। विपक्षी तर्क सही भी नज़र आता है क्योंकि रैलियाँ और सभाएं पिछले दिनों और भी हुई हैं, उन पर रोक नहीं लगाई गई तो इस यात्रा को आप कैसे रोक सकते हैं?

Dakhal News 22 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.