डोडा आतंकी हमले पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
Asaduddin Owaisi lashed

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमलावर होते हुए AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर खरी-खरी सुनाई. ओवैसी ने कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से दूर है, तो कैसे आतंकी डोडा में घुस आए? AIMIM प्रमुख ने इसे एक संगीन मसला बताया है ओवैसी ने सरकार और खुफिया तंत्रों पर हमला बोलते हुए आगे कहा, '2021 के बाद से जम्मू को निशाना बनाया जा रहा है. आपका नेटवर्क क्या कर रहा है, आपके इनफॉर्मर क्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है. ऐसा कुछ नहीं है. यह सरकार की विफलता है डोडा आतंकी हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर डीजीपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं.'

Dakhal News 16 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.