Dakhal News
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों पर कराए गए उपचुनाव में कांग्रेस को दो पर जीत हासिल हुई है. इस बीच कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान आया है और उन्होंने कहा कि नतीजों से सीधा मतलब है कि लोगों का मन अब मोदी की सरकार से उब गया है और लोग मानते हैं कि कांग्रेस को सत्ता में लाना है प्रतिभा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''अच्छे रिजल्ट हैं. जहां पर पूरे देश की बात है जहां-जहां गठबंधन की सरकार है उसके फेवर में ही लोगों ने वोट किया है. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है. वहां भी कांग्रेस लीड कर रही है. इसका सीधा मतलब है कि लोगों का मन अब मोदी की सरकार से उब गया है. जिस तरह का प्रलोभन और आशा दी गई उस पर बीजेपी खरी नहीं उतर पाई.''कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह ने कहा, ''मैंने बार बार कहा है चाहे महंगाई की बात हो या फिर रोजगार देने की बात थी. आप (बीजेपी) कहते रहे कि हर खाते में 15 लाख आएंगे, लोगों ने आपको जिताया लेकिन 10 सालों में आपने क्या किया. वह सब जनता के दरबार में है. आपके नोटबंदी का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा. लोगों को संघर्ष करना पड़ा. इ लोगों के मन में था कि कांग्रेस को लाना और जिताना है क्योंकि यही एक पार्टी है जो जनता का भला कर सकती है.'' प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने अपने वादे के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |