विधायक लक्ष्मण सिंह ने शराब दुकान के खिलाफ दिया धरना
guna,MLA Laxman Singh ,protested against, liquor shop

गुना। जिले के कुम्भराज में खुलने वाली नई शराब दुकान के खिलाफ विधायक लक्ष्मण सिंह मुखर हो गए हैं। वह नागरिकों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार के व्यक्तियों पर भी आरोप लगाए। उनके आरोप था कि ठेकेदार के आदमियों से परेशान होकर एक युवती ने सुसाइड तक कर लिया था। वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब कहाँ है आपका बुलडोजर। आपके बेटी बचाओ अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि कुम्भराज में शराब की नई दुकान खोली जा रही है। दो दिन पहले ही विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुकान पर पहुंचकर वहां लगे बैनर फाड़ दिए थे। साथ ही दुकान न खोलने की चेतावनी दी थी। इसके बाद शनिवार से शहर कांग्रेस धरने पर बैठ गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दुकान नहीं खुलने देंगे।

 

युवती ने लगा ली थी फांसी

 

दो वर्ष पहले शराब दुकान के सामने छेड़खानी के कारण एक युवती की जान चली गयी थी। मामला 2019 का है। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक युवती से शराब की दुकान के सामने से गुजरते समय शराबी रोज छेड़खानी करते थे। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई थी। रोज-रोज की छेड़खानी से तंग आकर युवती ने सुसाइड कर लिया था।

 

ठेकेदार के आदमियों पर आरोप

 

चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने युवती की सुसाइड के मामले में शराब ठेकेदार के लोगों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इनके कारण उस युवती ने सुसाइड कर ली थी। हालांकि जिस शराब ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाए गए, वह पूर्व सीएम और विधायक लक्ष्मण सिंह के बड़े भाई दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं।

Dakhal News 4 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.