एमपी कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने की विनेश फोगाट के लिए भारत रत्न की मांग
PC Sharma demands Bharat Ratna for Vinesh

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को महज 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से ओलंपिक 2024 में फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है अब इस मामले में मध्य प्रदेश में भी आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि विनेश फोगाट को भारत रत्न मिलना चाहिए.ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने भी ट्वीट कर कुश्ती से सन्यास लेने की बात कही. उन्होंने लिखा, ''मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी''. 

एमपी में भी गरमाई राजनीति

इधर ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से बुधवार से ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे विनेश फोगाट व बृजभूषण सिंह के विवाद से जोड़ रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने की यह मांग

मध्य प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस मामले में ट्वीट कर मांग की है. उन्होंने लिखा, ''बृजभूषण सिंह का इस मसले में क्या हाथ है इसकी जांच हो. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि विनेश फोगाट को भारत रत्न मिलना चाहिए. आज यह संपूर्ण भारतवासियों की मांग है''.

Dakhal News 9 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.