Dakhal News
21 January 2025
सिंह और तिवारी की राजनीति ख़त्म करने की साजिश
कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज रामनिवास उरमलिया ने शीर्ष नेतृत्व पर विंध्य में कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उनोने कहा विंध्य के दो मजबूत राजनीतिक घरानों को कमजोर करने का षड्यंत्र कांग्रेस में किया जा रहा है। मैहर से कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेश घई के टिकिट के विरोध में अब काग्रेस पार्टी के ही नेता रामनिवास उर्मलिया ने अपनी ही पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। रामनिवास ने कहा कि पूरे विंध्य में विरोध की लहर है। प्रत्याशियों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल होने के बाद भी मुझे टिकट नही दिया गया। रामनिवास उरमलिया ने विंध्य के दो बड़े राजनीतिक घराना अजय सिंह राहुल व श्रीनिवास तिवारी के परिवार की राजनीति को खत्म करने का आरोप भी कबगरेस पर लगाया। उन्होंने कहा अजय सिंह राहुल के किसी भी समर्थन को टिकट नहीं दिया गया। वहीँ श्रीनिवास तिवारी के परिवार से किसी सदस्य को टिकट दिया गया। ये निश्चित तौर पर इन घरानों की राजनीति खत्म करने का प्रयास है। टिकट बंटवारेमें जिस तरह से लापरवाही की है उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। रामनिवास उरमलिया ने यह भी कहा की वह कांग्रेस पार्टी के साथ है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह राज में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था है, जहां पर आपके पास अगर 50 एकड़ जमीन भी है तो आप पैसे देकर गरीबी रेखा के नीचे अपना नाम लिखा सकते हैं। पैसे दो काम लो की पूरी एक व्यवस्था खड़ी कर रखी है। 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार और कमीशन की सरकार चलाई है। मुझे पता है कि आपके यहां सड़के उखड़ रही है |पुल टूट रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण 50 प्रतिशत कमीशन है।
Dakhal News
23 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|