Dakhal News
21 January 2025गृहमंत्री बोले- फिल्म में दूषित मानसिकता
भाजपा और कांग्रेस को भी पठान पर आपत्ति ,शाहरुख़ खान की फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आपत्ति जाहिर है एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में चलने दिया जाए या न चलने दी जाए इस पर विचार होगा शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशरम रंग ' रिलीज कर दिया गया है इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं इसे लेकर फिल्म का विरोध शुरू हो चुका है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े - टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं इसलिए मैं यह निवेदन निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ? यह विचारणीय प्रश्न होगा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने भी फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जाहिर की।
Dakhal News
14 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|