ऊर्जा मंत्री ने वार्ड-16 में सीसी रोड का किया भूमि पूजन
gwalior,Energy Minister , Bhoomi Pujan , CC Road in Ward-16

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। हर क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ सेवाएं सुचारू रूप से मुहैया कराने के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। जन मानस की हर सुख-सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।

 

ऊर्जा मंत्री तोमर रविवार को ग्वालियर में भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर के वार्ड-16 के अंतर्गत आनंद नगर गेट से आशा ब्रेड फैक्ट्री तक 17 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

 

मंत्री तोमर ने कहा कि वृद्धजन, महिलाओं और युवाओं को उपनगर ग्वालियर व हजीरा क्षेत्र में घूमने के लिए तिकोनिया पार्क, मनोरंजनालय पार्क और बड़ा पार्क को आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाया गया है। बिरला नगर प्रसुतिगृह 50 बेडेड अस्पताल बनने जा रहा है, साथ ही सिविल अस्पताल का कार्य पूर्ण होने से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब आपको और कहीं जाना नहीं पड़ रहा है। संजीवनी क्लीनिकों पर नि:शुल्क बेहतर इलाज मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल के 31 अगस्त 2020 तक के 1 किलोवाट तक के बिजली के बिल माफ कर दिये हैं। इसके साथ ही गर्मी में बार बार विद्युत फॉल्ट न हो, इसके लिये नये सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, पूर्व पार्षद संतोष भारती, सुरेन्द्र चौहान, जगराम कुशवाह एवं जगन्नाथ सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Dakhal News 20 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.