Dakhal News
21 January 2025दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत की। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए, क्योंकि वे महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं।
'नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे प्रवेश वर्मा'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर उन्हें एक चिठ्ठी सौंपी। केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं। वो सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए।
'जाट आरक्षण का नाटक करने लगे हैं केजरीवाल'
वहीं, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री पूजनीय डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का 'नाटक' करने लगे। बीजेपी नेता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है। और हां, हर बार जाटों को आरक्षण भाजपा ने ही दिया। इतिहास के पन्ने उठा कर देख लो।''
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।
Dakhal News
9 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|