
Dakhal News

ACC की अंधेरगर्दी से कलेक्टर भी चौंके
कटनी में ACC वालों ने जमकर मनमानी कर सरकार को चूना लगाने का काम कर रखा है | पूर्व मंत्री विधायक संजय पाठक ने जब ACC प्रबंधन से सवाल किये तो उनके पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं था | ऐसे में प्रशासन ने कहा है करोड़ों रुपए के अवैध खनन की जांच की जाएगी | वहीँ पर्यावरण विभाग भी फ्लाई ऐश के मुद्दे पर ACC वालों की जाँच करेगा | ACC की गड़बड़ियों को लेकर विजयराघवगढ़ के एसडीएम कार्यालय में प्रशासन ने एक बड़ी मीटिंग की बैठक में पूर्व मंत्री विधायक संजय पाठक जिला कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एसीसी मैनेजमेंट से कैमोर प्लांट हेड वैभव दीक्षित,अमेहटा प्रोजेक्ट से मनोज शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई और अन्य अधिकारी मजौद रहे | विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के सवालों का जवाब एसीसी कैमोर एवम अमेहटा का प्रबंधन नही दे पाया | बैठक में एसीसी कैमोर प्लांट एवं अमेहटा प्लांट और सेल कुटेश्वर माइंस में स्थानीय लोगों को रोजगार, एसीसी द्वारा किसानों की सहमती के बगैर अवैध खनन कर लाखों टन लाइम स्टोन निकालने, मजदूरों स्थानीय ठेकेदारों के 3 करोड़ से अधिक रुपयों के भुगतान न करने के सम्बन्ध में तीनों उद्योगों के प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनहितैषी मुद्दों पर चर्चा हुई| विधायक पाठक ने 37 सूत्री मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा एसीसी के दोनों प्लांट मैनेजमेंट से बिंदुवार जवाब मांगें गए | जिसके अधिकतर सवालों के जवाब से जिला कलैक्टर एवं विधायक संजय पाठक असंतुष्ट दिखे | विधायक श्री पाठक ने अमेहटा के लोगों को रोजगार दिए जाने पर सवाल उठाए | उन्होंने पूछा जब से इस विषय पर उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाया है | उसके बाद मेहगांव एवं अमेहटा पंचायत से कितने लोग निर्माणाधीन प्लांट में रोजगार मिला है | इसकी आप जानकारी दे, इस पर एसीसी प्रबंधन संतोष जनक उत्तर जानकारी नहीं दे पाया | वर्तमान समय में 1800 करोड़ के अमेहटा प्रोजेक्ट में अमेहटा के एक भी मजदूरों को भी काम नही मिल रहा है |किसानों की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर खनन करने वाले सवाल पर भी ACC वालों ने गोल मोल जवाब दिया | जिस पर जिला खनिज अधिकारी से जांच कर जुर्माना लगाने जैसी आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलैक्टर को रिपोर्ट देने को कहा गया | सीमेंट बनाने में उपयोग होने वाली फ्लाई ऐश जो इंसानों के संपर्क में आने पर कैंसर का कारण बनती है | उसे खुले में छोड़ दिए जाने के मुददे पर एसीसी मैनेजमेंट के जवाब से पाठक संतुष्ट नहीं हुए |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |