
Dakhal News

युवाओं ने अनोखे तरीके से किया विरोध
बैतूल नेशनल हाईवे की बदहाली के खिलाफ युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया ..सड़कों के गड्ढे में माल्यार्पण करके श्रीफल भेंट करते हुए युवाओं ने गड्ढे में बैठकर सड़क को बनवाने की प्रार्थना की इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे पर हुए जानलेवा गड्ढों के विरोध में नगर के युवाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता रवि वर्मा की अगुवाई में मंडी गेट से विरोध प्रदर्शन करते हुए बजरंग मंदिर के सामने गड्ढों में बैठकर फूल माला चढ़ाकर श्रीफल भेंट करते हुए सड़क बनवाने की प्रार्थना की सामाजिक कार्यकर्ता रवि वर्मा ने बताया कि हाईवे पर वाहनों से चल रहे लोगों की जान को खतरा ना हो इसलिए गड्ढों में पेच वर्क के नाम पर बिना मापदंड किए ही बड़े-बड़े गिट्टी वाले पत्थर लाकर डाल दिए जाते हैं इससे दो पहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हे रवि वर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जानलेवा गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |