
Dakhal News

कांग्रेस का दवा भाजपा में जाने वालो का भविष्य बरबाद
कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में जाने वालों नेताओं की लिस्ट कांग्रेस ने जारी की है ..कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा में जाने वाले .62 नेताओं में से सिर्फ 7 के ही भविष्य अबाद हुआ बाकि अब राजनैतिक तौर पर बर्बाद हुए हैं
कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की है जिसके कई मायने निकलकर सामने आ रहे है इस लिस्ट से यही साबित होता है की कांग्रेस लिस्ट के जरिये टूटती हुई पार्टी को बचाना चाहती है बचे हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा में जाने से रोकना चाहती है बता दे की कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में पार्टी से बगावत कर भाजपा का हाथ थामने वालो का लिस्ट जारी की है लिस्ट में कुल 62 ऐसे नेता है जिन्होंने पलटी मारी है... कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर दावा किया है कि भाजपा में जाने वाले 62 नेताओं में सिर्फ 7 नेताओं की किस्मत चमकी है 55 नेताओं का भविष्य भाजपा में बर्बाद हुआ है दर्जनों पूर्व विधायकों,जिलाध्यक्षों की राजनीति BJP में जाने के बाद खत्म हो गई है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |