कांग्रेस की"आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" प्रारम्भ

डॉ विक्रांत भूरिया ने किये माता शबरी के दर्शन

विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने में हैं ऐसे में मध्य प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है इसी बीच कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरने के लिए आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रारम्भ कर दी हैं आदिवासियों के हित में कांग्रेस "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" नकाल रही हैं इस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के प्रारंभ से पहले आदिवासी नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ माता शबरी के दर्शन कर यात्रा की सफलता एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा MP में कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाल रही हैं यह यात्रा 17 जिलों के 36 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी सीधी से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा  प्रारंभ हो रही हैं इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को उजागर करते हुए प्रत्येक आदिवासी जन की आवाज़ बनेंगे का हैं सीधी से शुरू होकर 17 जिलों के 36 विधानसभा को कवर करते हुए झाबुआ पहुंचेगी  यात्रा का संचालन मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम करेंगे। 

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने  बताया की प्रदेश में नित-निरंतर हर दिन कानून व्यवस्था बदहाल हो रही है, ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन प्रदेश के किसी कोने से हिंसक खबरें ना आ रही हो आदिवासियों पर अत्याचार अब एक आम घटना ही तरह बनकर रह गयी हैं  हमने यह तय किया है कि हम अब सड़क पर उतरकर प्रदेश भर के आदिवासी भाई-बहनों के बीच जाएंगे और उनको इस बात से पुनः अवगत कराएंगे कि यह वही सरकार है जो आपको आदिवासी भी मानने से इनकार करती है और आपको वनवासी होने का तमगा देना चाहती है यह वही सरकार है जो लागातर आदिवासी हितों के लिए बनाए गए "PESA" कानून को कमज़ोर करने के प्रयत्न कर रही है भूरिया ने आगे कहा, 'हम सीधी से "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" को प्रारंभ कर 17 जिलों से होते हुए प्रदेश के सभी वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को उजागर करते हुए प्रत्येक आदिवासी जन की आवाज़ बनेंगे और जनजागृति की इस यात्रा में एक बार फिर आदिवासी हितों को मजबूती देने का काम करेंगे। यात्रा कुल 20 दिन की होगी जिसमें एक दिवस का हॉल्ट 30 जुलाई को होगा, 17 जिले और 36 विधानसभा से हम "आदिवासी स्वाभिमान" पर जनचर्चा करते हुए आगे बढ़ेंगे और इस यात्रा का समापन हम 7 अगस्त 2023 को झाबुआ में करेंगे। 

Dakhal News 19 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.