
Dakhal News

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सभापति को सरकार का प्रवक्ता और विपक्ष के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का दोषी ठहराया। खड़गे ने कहा कि धनखड़ का आचरण पद की गरिमा के खिलाफ है और वे सदन में सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं। खड़गे ने आरोप लगाया कि धनखड़ विपक्षी नेताओं को अपमानित करते हैं और मजबूरी में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है।
कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने अपनी बात रखी और धनखड़ पर जमकर ठीकरा फोड़ा। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी सभापति पर हमला बोला। राउत ने कहा कि सभापति सदन शुरू होने के बाद 40 मिनट लेक्चर देते हैं और फिर सदन को हंगामे के लिए छोड़ देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति संसद नहीं, सर्कस चला रहे हैं।
इस बयानबाजी के बाद राज्यसभा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने सभापति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके आचरण पर सवाल उठाए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और सरकार और सभापति इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |