
Dakhal News

कांग्रेस ने पूछा-मोदीजी को क्यों दी इजाजत!
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में मोबाइल फोन ले जाने, सेल्फी लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गयी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर उज्जैन पहुंचने से ऐन पहले महाकाल मंदिर समिति का ये बड़ा फैसला है. कांग्रेस ने इसे भेदभाव की राजनीति करार दिया है. पार्टी ने गर्भ गृह में दर्शन के समय फोटो पर प्रतिबंध लगाने पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर 20 नवंबर को बुरहानपुर पहुंच रहे हैं. उनकी यात्रा मालवा और निमाड़ इलाके से गुजरेगी. उज्जैन में महाकाल के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम है. हो सकता है प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल होने उज्जैन पहुंचें. उससे ठीक पहले महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फोटो लेने पर रोक लगा दी गयी है.
कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक राहुल गांधी का 1 दिसंबर को महाकाल मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम होना है. राहुल गांधी महाकाल के भक्त हैं और वह पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करने वाले हैं. लेकिन उनके दर्शन से पहले ही महाकाल के गर्भ गृह और नंदीहाल में फोन के इस्तेमाल, सेल्फी लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगाना राजनीतिक मंशा को जाहिर करता है. परमार ने कहा महाकाल लोक के लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे यहां उन्होंने जाप भी किया था. तब इसका सीधा प्रसारण हुआ था. लेकिन अब जबकि राहुल गांधी दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं उससे पहले जानबूझकर फोटो लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है. यह राजनीतिक द्वेष को दिखाता है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा महाकाल दर्शन में इस तरीके के भेदभाव को अपनाना ठीक नहीं है.
रिपोर्टर- सपना भाटी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |