Dakhal News
भोपाल में मऊ रैली में शामिल हुए राहुल गांधी पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान और सम्मान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अंबेडकर जी के योगदान को सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने कभी उनके सम्मान में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जी के जन्म स्थान का विकास किया, जबकि कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ नहीं किया।
शर्मा ने आगे राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके पूर्वजों ने बाबा साहब के जन्म स्थान का अपमान किया और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनके संविधान का अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने भोपाल में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की, जो कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी से नाक रगड़कर माफी मांगने की बात भी की, ताकि बाबा साहब और उनके योगदान का सही सम्मान हो सके।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |