प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर उठाकर खुशियां बांट रही प्रधानमंत्री आवास योजनाः विष्णुदत्त शर्मा
bhopal,Pradhan Mantri Awas Yojana ,Vishnudutt Sharma

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों को ना सिर्फ उनके सपनों का आशियाना उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठा कर जीवन में खुशियां लाने का काम भी कर रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 5 लाख 21 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं, उनके प्रति आभार जताता हूं।

यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में सामूहिक गृह प्रवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक मध्यप्रदेश के लाखों शहरी और ग्रामीण हितग्राही उठा चुके हैं। शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत उदारतापूर्वक बजट आवंटन दे रही है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश सरकार भी अन्य केंद्रीय योजनाओं की तरह प्रदेश के लोगों को इस योजना का भी लाभ दिलाने के लिए हमेशा तत्पर है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री चौहान की सरकार ने अपनी ओर से इस योजना के अंतर्गत मैचिंग ग्रांट की राशि उपलब्ध कराने में कभी कोताही नहीं बरती। यही वजह है कि कमलनाथ सरकार के 15 महीनों को छोड़कर प्रदेश के लोगों को इस योजना का लाभ लगातार मिलता रहा है।

शर्मा ने कहा कि आवासहीन गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का घर उपलब्ध कराने को काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक मिशन के तौर पर लिया है और वो दिन दूर नहीं, जब प्रदेश का कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, बल्कि सभी के पास अपना पक्का घर होगा।

Dakhal News 29 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.