Dakhal News
21 January 2025इस्तीफा देकर राजनीति की ओर बढ़ाया कदम
अच्छी खासी नौकरी का मोह छोड़कर एक महिला एसडीएम अपने पद से इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए राजनीति में हाथ आजमाने की कोशिश में लग गई है | छतरपुर जिले के लवकुशनगर मे पदस्थ राज्य प्रशासनिक अधिकारी नौकरी से इस्तीफा देकर अब विधानसभा चुनाव मे भाग्य अजमाना चाहती है | आपको बता दें भोपल से स्थानांतरित होकर आई एसडीएम निशा पहले से ही नौकरी में रहकर जनता की सेवा कर रही थी | लेकिन अब वो राजनीति के रण में उतरना चाहती है और लोगों को अच्छी सुविधाएं मुहिया कराना चाहती है | निशा बागंरे इस्तीफा दैकर बेतूल जिले की आवला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है | एसडीएम निशा का कहना है कि आवला मे वह लगभग साढे तीन साल तक पदस्थ रही है | इसलिए वहां के लोगो से उनके आत्मीय संबंध बन गये थे | जिस वजह से कुछ कंपनियों के सर्वे मे उनका नाम इस सीट के लिए सामने आया है | इसलिए वह अब इस सीट से चुनाव लडना चाहती है | लेकिन अभी तक उन्होने अपने लिए पार्टी का चुनाव नही किया | लेकिन उनकी बातो से साफ पता चलता है कि वह बीजेपी से अपना हाथ अजमाना चाहती है |
Dakhal News
3 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|