महिला एसडीएम ने अपने पद से दिया इस्तीफा
महिला एसडीएम ने अपने पद से दिया इस्तीफा

इस्तीफा देकर राजनीति की ओर बढ़ाया कदम

 

अच्छी खासी नौकरी का मोह छोड़कर एक महिला एसडीएम अपने पद से इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए राजनीति में हाथ आजमाने की कोशिश में लग गई है | छतरपुर जिले के  लवकुशनगर मे पदस्थ  राज्य प्रशासनिक अधिकारी  नौकरी से इस्तीफा देकर अब विधानसभा चुनाव  मे भाग्य अजमाना  चाहती है | आपको बता दें भोपल से स्थानांतरित होकर आई एसडीएम निशा पहले से ही नौकरी में रहकर जनता की सेवा कर रही थी | लेकिन अब वो राजनीति के रण में उतरना  चाहती है और लोगों को अच्छी सुविधाएं मुहिया कराना चाहती है | निशा बागंरे  इस्तीफा दैकर बेतूल जिले की आवला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है | एसडीएम निशा का कहना है कि आवला मे वह लगभग साढे तीन साल तक पदस्थ रही है | इसलिए वहां के लोगो से उनके आत्मीय संबंध बन गये थे | जिस वजह से  कुछ कंपनियों के सर्वे मे उनका नाम इस सीट के लिए सामने आया है | इसलिए वह अब इस सीट से चुनाव लडना चाहती है | लेकिन अभी तक उन्होने अपने लिए पार्टी का चुनाव नही किया | लेकिन उनकी बातो से साफ पता चलता है कि वह बीजेपी  से अपना हाथ अजमाना चाहती है | 

Dakhal News 3 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.