
Dakhal News

सीएम की भिंड, सीधी प्रशासन के साथ बैठक
कई योजनाओं पर की चर्चा , ली जानकारी
योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड और सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा कीऔर निर्देश दिए शिवराज ने कहा जो अधिकारी कर्मचारी गड़बड़ी करे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए और जो अच्छा काम करे उनके काम को प्रोत्साहन मिलेउन्होंने भिंड कलेक्टर से कहा कि मैंने आंगनवाड़ी गोद लेने की बात की थी इसकी क्या स्थिति है? मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूं आप भी भिंड के लिए योजना बनाएं भिंड जिले की बैठक में कलेक्टर ने भिंड के नवाचार के बारे में सीएम शिवराज को बताया भिंड में कैरियर काउंसलिंग में अच्छा काम हुआ है 3000 से 4000 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई है सीएम हेल्पलाइन में भी भिंड बॉटम 5 से निकलकर दो बार टॉप 5 में आया है मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर से सीएम हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी ली जल जीवन मिशन में कम काम होने पर मुख्यमंत्री ने अप्रसन्नता जाहिर की मुख्यमंत्री ने पेयजल की स्थिति में कलेक्टर से जानकारी ली कलेक्टर ने बताया कि भिंड में खारे पानी की अधिकता है शिवराज ने कहा कुछ ऐसा काम करके जाएं कि आपकी कलेक्ट्री को जिले में हमेशा याद रखा जाए आप पेयजल की स्थिति को एक टास्क के रूप में लें और भिंड में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी कैसे उपलब्ध हो यह काम करके दिखाएभिंड जिले में ओवरऑल अच्छा काम होने पर मुख्यमंत्री ने भिंड जिला कलेक्टर की प्रशंसा की इस मौके पर शिवराज ने ज़िला प्रशासन को महत्वपूर्ण निर्देश दिए उन्होंने कहा भिंड पुरुषार्थियों का जिला है, वीरों का जिला है अगर हमने जागरूकता ला दी तो शहर सँवर जाएंगे शिवराज ने कहा रुके हुए काम तेजी से पूरे करें लोग शुभ अवसरों पर पेड़ लगाएँ, इसके लिए जागरूक करें सीएम ने आंगनवाड़ी अडॉप्ट करने की स्थिति की जानकारी ली उन्होंने कहा मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूँ आप भी भिंड की योजना बनाएँ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अरविंद भदौरिया और ओपीएस भदौरिया के साथ मिलकर योजना बनाएँ लोगों को अवेयरनेस क्रिएट कर के लोगों को जोड़ने का प्रयास करें हर्ष फायर को लेकर लोगों में अवेयरनेस क्रिएट करें ODOP के अंतर्गत शुद्ध सरसों का तेल भिंड की पहचान बने, इसके लिए जुटें हम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इसके लिए कुछ प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर सकते हैं उन्होंने गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को फ्री हैंड दिया मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी ज़िला प्रशासन को बैठक में अहम निर्देश दिए उन्होंने कहा हम इस बार तय करें कि नीट और क्लैट जैसी परीक्षाओं में सीधी जिले से बच्चों का सिलेक्शन हो इसके लिए बच्चों को गाइड करें सीधी में पेयजल आपूर्ति की क्या स्थिति है नलजल योजनाओं पर तेजी से काम करें रुके हुए काम समय पर पूरा करें जनप्रतिनिधि एक बार अपने क्षेत्र में जाएँ और पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन मॉनिटर करें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस के मकानों की स्थिति की जानकारी ली अगर आवास आवंटन में कोई पैसे मांग करे तो उसे बर्खास्त करें मुझे गरीब को यह हक़ देना है कि अगर धरती पर जन्म लिया है तो वो जमीन के टुकड़े का मालिक बने सीएम ने भू-अधिकार योजना में लापरवाही नहीं चलेगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |