Dakhal News
21 January 2025पीताम्बरा मंदिर के पास बनेगा हेलीपैड
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दतिया पहुंचे जहां उन्होंने सहपरिवार पीतांबरा देवी के दर्शन किये इस दौरान गडकरी ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने उनसे पत्र लिखकर मंदिर परिसर के पास 2 किलोमीटर का ओवर ब्रिज और पीतांबरा देवी के उत्तर द्वार से हेलीपैड तक रोड निर्माण की जो मांग की थी उन्होंने उस मांग को मंज़ूर कर लिया है चुनावी साल चल रहा है और इस साल मध्य प्रदेश के विकास कार्य के लिए कई घोषणाएं की जा रही है वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दतिया पहुंचे जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गडकरी ने पहले सपरिवार माँ पीताम्बरा देवी मंदिर में पहुंचकर स्वस्तिवाचन के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने जलाभिषेक किया इस दौरान नितिन गडकरी द्वारा पीतांबरा मंदिर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई गडकरी ने कहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुझे पत्र लिखकर पीतांबरा मंदिर के सामने लगभग 2 किलोमीटर का ओवर ब्रिज और मंदिर के उत्तर द्वार से हेलीपैड तक 5 किलोमीटर की रोड के निर्माण की मांग की थी और मैं गृह मंत्री की दोनों मांगो को मानता हूँ और जल्द ही दिल्ली जाकर इसकी मंजूरी के बाद काम शुरू किया जायेगा।
Dakhal News
23 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|