एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर नया पेंच, अजित पवार गुट ने चली नई सियासी चाल; भाजपा खेमे में भी सन्नाटा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक मुखर होकर उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करने की बात कही है। मगर महायुति में 132 सीटों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरी भाजपा में अभी तक सन्नाटा छाया है। यहां तक कि अभी भाजपा विधायक दल का नेता भी नहीं चुना गया है।

आज एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पांच निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। उनके समर्थन से भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। अब उसके पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक 145 विधायकों में सिर्फ आठ की कमी रह गई है। जबकि अजित पवार की राकांपा पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे चुकी है। राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने साफ कहा है कि अगर शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी पार्टी अजित पवार के नाम की भी दावेदारी पेश करेगी, क्योंकि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा है। भुजबल के बयान से संकेत मिलता है कि अजित पवार नहीं चाहते कि एकनाथ शिंदे पुनः मुख्यमंत्री बनें, और उनके अधीन अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करना पड़े।

Dakhal News 26 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.