Dakhal News
21 January 2025नीतीश कुमार के पांव के नीचे ज़मीन नहीं है
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा झारखंड की जो सरकार है वहां प्रदर्शन करने क्यों नहीं जा रहे जहां रोज हत्या हो रही हैं राहुल बाबा विदेश से इसमें भाषण देने आ रहे हैं इस दौरान उन्होंने शिक्षक नियुक्ति को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कमलनाथ 15 महीने की सरकार में 15 लोगों को नौकरी नहीं दे पाए महंगाई भत्ता नहीं दिया तो मीडिया में आकर बताएं सीएम शिवराज नौकरियां दे रहे हैं, तो कमलनाथ आंसू बहा रहे हैं इस दौरान उन्होंने नितीश कुमार पर भी तंज कस्ते हुए कहा नीतीश कुमार के पांव के नीचे जमीं नहीं है फिर भी उनको यकीन नहीं है वे बिहार में खुद के दम पर कभी पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं बना पाए अजीज कुरैशी के कांग्रेस छोड़ने को लेकर मिश्रा ने कहा की अजीज कुरैशी सहित कई ऐसे कांग्रेस नेता हैं जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं
बीजेपी की बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा. बैठक नवाचार, प्रबोधन, निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है और इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलता है इस बैठक में भी मध्य क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का हमें मार्गदर्शन मिलेगा उन्होंने बाल सुधार गृह में अंडे देने के मामले में कहा की मध्यप्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलने दिया जाएगा इस तरह का प्रस्ताव नहीं है और राजपत्र में भी नहीं आया है वहीं कमलनाथ की निष्क्रिय नेताओं की सूची पर उन्होंने कहा पहले पहले कमलनाथ का नाम ही आएगा और ऐसा कमलनाथ करने वाले नहीं है
Dakhal News
4 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|