
Dakhal News

विदिशा, मध्य प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल ही में विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई और भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया।
निरीक्षण का विवरण
11 फरवरी को हुए इस निरीक्षण में उमंग सिंघार ने आदिवासी छात्रों की दुर्दशा को नजदीक से देखा। उन्होंने पाया कि छात्र चार साल से अस्थायी बिल्डिंग में रह रहे हैं और उन्हें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ छात्रवृत्ति से भी वंचित रहना पड़ रहा है। छात्रावास में टॉयलेट और बाथरूम की सफाई की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक थी।
उमंग सिंघार ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चों की ऐसी दुर्दशा है, तो सोचिए भाजपा सरकार में देश का भविष्य क्या होगा?" उनका यह बयान भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करता है और यह सवाल उठाता है कि सरकार ने शिक्षा और छात्र कल्याण के लिए क्या कदम उठाए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |