Dakhal News
19 September 2024मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सीएम मोहन यादव सरकार के मंत्रालयों में बुधवार को मंत्री नहीं दिखे. अधिकांश मंत्रालय खाली नजर आया. दरअसल, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं. इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और अफसर भी उज्जैन पहुंचे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन का समाचार सुनते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भोपाल से उज्जैन पहुंचे. उनके निधन से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कैबिनेट की बैठक आयोजित की थी. आज पूनम चंद यादव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
सभी मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यक्रम किए निरस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव के निधन के समाचार मिलते ही प्रदेश सरकार में शामिल सभी मंत्रियों ने बुधवार के सभी दौरे और कार्यक्रम निरस्त कर दिए. प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री उज्जैन के लिए रवाना हुए. इन मंत्रियों में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, कुंवर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास कैलाश सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैन्य कुमार काश्यप, इंदर सिंह परमार, कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, राधा सिंह, रामनिवास रावत शामिल हैं.
शिप्रा के तट पर हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास आज होगा. जबकि अंतिम यात्रा गीता कालोनी अब्दालपुरा से शुरू होकर सकडिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड, भूखी माता स्थल पर पहुंची. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर सहित कई वीवीआईपी शामिल हुए.
Dakhal News
4 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|