Dakhal News
21 January 2025
कांग्रेस कार्यकर्ता विचार करें,वे किसके समर्थन में
मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा देश के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस जैसी पार्टी भ्रष्टाचार के समर्थन में आंदोलन कर रही है और यह देश का दुर्भाग्य है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कोंग्रेसी भ्रष्टाचार के समर्थन में सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है ईडी के सम्मन के बाद जो लोग जमानत पर हैं, वे लोग नारा दे रहे हैं कि आओ और दिल्ली को घेरोभ्रष्टाचार पकड़ा गया है और इसीलिए ईडी पर दबाव डालने की कोशिश की गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने और जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन कर रही है शर्मा ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों की पूंजी से बनी कंपनी गांधी परिवार की कैसे हो गई? मैं कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या 1930 में ऐसोसिएटेड जनरल लिमिटेड कंपनी समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए बनी थी या नहीं? इस कंपनी में देश के 5 हजार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भागीदारी थी या नहीं? अब यही कंपनी यंग इंडियन कंपनी के नाम से गांधी परिवार की कंपनी बनकर रियल स्टेट का काम कर रही है या नहीं? कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि क्या 2010 में 5 लाख रूपए से बनी यंग इंडियन कंपनी में 76प्रतिशत भागीदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की है या नहीं? क्या एजेएल की 2 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कीथी, उसे एक परिवार को सौंपा गया है या नहीं?
Dakhal News
16 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|