Dakhal News
21 January 2025बघेल सरकार पर जमकर बरसे गोबर घोटाला पहली बार सुना
छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव पहुंची जहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और कहा पहली बार गोबर घोटाला सुना इसलिए तय मानिये कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। फरहद चौक से रोड शो करते हुए कृषि उपज मंडी बसंतपुर में परिवर्तन यात्रा एक आमसभा में बदल गई परिवर्तन यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत,पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ रमन सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का जो माहौल छत्तीसगढ़ में बना है निश्चित रूप से मैं यह कहूंगा यहां कमल खिलेगा,डबल इंजन की सरकार फिर आएगी। चावल खरीदी को लेकर पूछे गए सवाल पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पूरा चावल तो केंद्र सरकार ही खरीद रही है चाहे तो आप वेरीफाई करो,मोदी जी क्यों झूठ बोलेंगे यह मोदी का वादा है कि जितना चावल यहां तैयार होगा उतना चावल केंद्र सरकार खरीदेगी।
Dakhal News
18 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|