Dakhal News
कमलनाथ ने कहा हम 7 दिन से मर रहे हैं, नरोत्तम:राहुल से प्रार्थना जबरदस्ती न चलाएं
इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न हो जाए
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ का पं. प्रदीप मिश्रा से बातचीत का वीडिओ सामने आया .. जिसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की उन्होंने कमलनाथ का सात दिन से मरने वाला वीडियो देखा है इससे राहुल गाँधी का जनजाति और धार्मिक पाखंड का पता चलता है मिश्रा ने कहा राहुल जी कहीं आपके इवेंट से बुजुर्गों को नुकसान ना हो जाए।
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ का वीडिओ सामने आया जिसमे वे पं. प्रदीप मिश्रा से ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं यात्रा के बीच कमलनाथ उज्जैन से इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के यहां कथा करने आए पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की कमलनाथ पं. मिश्रा को बता रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से MP में चल रहे हैं यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं- हम तो सात दिन से मर रहे हैं केवल दो प्रिंसिपल हैं उनके एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा दूसरा- ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्मस्थली और महाकालेश्वर के दर्शन ये तीन स्थान जाने का उनका संकल्प था राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा।
रिपोर्ट:-अफ़जल
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |