रीती पाठक ने बजट 2025-26 को बताया क्रांतिकारी
sidhi,Riti Pathak ,Budget 2025-26 revolutionary

 सीधी/सिंगरौली ।  भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिला कार्यालय में भारत सरकार के बजट 2025-26 को लेकर विशेष पत्रकार वार्ता आयोजित की गई...जिसे संबोधित करने प्रदेश संगठन ने सीधी विधायक और पूर्व लोकसभा सांसद रीति पाठक को सिंगरौली भेजा...

 

 

 

 मुख्य वक्ता  रीति   पाठक ने केंद्रीय बजट 2025-26 को क्रांतिकारी बजट बताया...उन्होंने कहा कि यह संतुलित बजट विश्व पटल पर उभरते भारत का प्रतिबंध है...लगभग 60 लाख करोड़ के इस विशाल बजट में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय आवश्यकता के हर बिंदु को पिरोने का काम किया है... समाज के हर वर्ग का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है...आज हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं...ये बजट अपने आप में अलग है क्योंकि पहली बार इस बजट में आयकर को लेकर क्रांतिकारी बदलाव किये गये हैं जिसमें देश का पूरा मध्यमवर्ग लाभान्वित हुआ है...

Dakhal News 20 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.