Dakhal News
14 January 2025छतरपुर के कोतवाली थाना पर 21 अगस्त को पथराव के एक दिन बाद प्रशासन ने मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर और गाडियां तोड़ दी थीं। इस मामले में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी एमपी सरकार पर जुबानी हमला कर रहे हैं। इसी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव का एक बयान भी चर्चा में है।
सीएम डॉ. मोहन ने सोमवार को चंदेरी में कहा, भारत में रहना है तो राक-कृष्ण की जय कहना होगा।" सीएम के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया तो एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी ओवैसी पर जवाबी हमला बोला।
ओवैसी ने क्या कहा- देश हमारा है ...
AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- देश हमारा है वो न किसी के घर से दे रहे हैं न किसी को कुछ कर रहे हैं। आपको वो नहीं दिख रहा कि सबसे ज्यादा कुपोषित, ठिगने बच्चे भारत में हैं। आपको नजर नहीं आ रहा इस देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं। कभी इनको भी तो देख लो। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जो बात कर रहे हैं आप अपनी जेब से नहीं खिला रहे हैं। ये देश सबका है। कोई एहसान नहीं कर रहे हैं आप...
अब एमपी बीजेपी का जवाब पढ़िए
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- सुनो ओवैसी, भाजपा की मोहन सरकार द्वारा छतरपुर में पत्थरबाजों पर की गई कार्रवाई की बौखलाहट तुम्हारी भाषा में समझ आ रही है। और रही बात खाने की तो, खाते तो तुम हमारी मां...भारत मां का हो। शर्मनाक ये है कि फिर भी तुम पाकिस्तान, फिलिस्तीन और तुर्की की बजाते हो।
छतरपुर कांड में मुख्य आरोपी शहजाद सोशल मीडिया पर एक्टिव
छतरपुर कोतवाली में पुलिस पर पथराव करने का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली X पर लगातार एक्टिव है। सोमवार रात करीब पौने दस बजे शहजाद ने X पर यूपी के थाने पर बुलडोजर चलाए जाने का वीडियो पोस्ट कर लिखा- चलेगा बुलडोजर तो आएंगे घर थाने और भी जद में, यहां पर हमारा ही मकान ही थोड़ी है। यूपी के सिद्धार्थनगर में थाने पर ही चल गया बुलडोजर. जहां ADM और CO के बीच जमकर कहासुनी हुई।
दिग्विजय के ट्वीट पर शहजाद ने लिखा- बहुत देर कर दी
दिग्विजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शहजाद ने लिखा- धन्यवाद दिग्विजय जी बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते। आए भी तो पुरे दुरुस्त नहीं आए। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की वजह से कांग्रेस डूबती चली गई। वजह साफ है। संविधान को हाथों में लेकर उसी लिखी हुई पंक्तियां दोहराने भर की हिम्मत नहीं।
Dakhal News
27 August 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|