Dakhal News
21 January 2025केजरीवाल ने कहा मामा ने माताओं बहनों को ठगा है
पंजाब सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी पर कसा तंज मान ने कहा पहले ठंडा मतलब कोको कोला था अब मोदी है मध्य प्रदेश की राजनीति में मामा तो चल ही रहे थे लेकिन अब चाचा ने भी एंट्री मार ली है और यह चाचा कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के सर्वश्रेष्टा अरविंद केजरीवाल ने सतना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा की मामा ने तो आप लोगों को ठगने का काम किया है प्रदेश की जनता को धोखा दिया है अब आप उसपर भरोसा मत करना क्योंकि अब आपका बेटा,भाई और चाचा आ गया है जिसके वादों की गारंटी सौ टका पक्की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने सतना पहुंचे जहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी. आम आदमियों की पार्टी है आज में आपके बीच में आपके परिवार की बात करने आया हूँ आपके और आपके बच्चों के भविष्य की बात करने आया हूं. पूरे 75 साल में एक भी पार्टी ऐसी नहीं है जिसने कभी कहा हो की में आपके बच्चों का भविष्य बनाऊंगा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की मुझे पता चला है की इस प्रदेश में आप सब का एक मामा है जिसने माताओं बहनों को खूब ठगा है लेकिन अब मामा पर भरोसा मत करना बहनों क्योंकि अब आपका चाचा आ गया है जो आपके बच्चों के लिए स्कूल भी बनवाएगा और आपके लिए अस्पताल भी बनवयेगा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की में जो गारंटी आपको दे रहा हूँ वह पक्की है. एक-एक गारंटी पूरी होगी दूसरी पार्टियों की गारंटी झूठी है केजरीवाल की गारंटी सच्ची है।
वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की हमारी गारंटी की किताब दूसरी पार्टियों की तरह कोई मेनिफेस्टो नहीं बल्कि केजरीवाल की गारंटी है जिस तरह गंगा मैया की धारा उल्टी चल नहीं सकती है उसी तरह अरविंद केजरीवाल की गारंटी फेल हो नहीं सकती है इसमें जो लिखा है वो पूरा होगा
उन्होंने कहा कि पंजाब में एक साल की सरकार में हम 31 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे चुके हैं बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं क्योंकि सरकार पर विश्वास बन चुका है 10 दिन पहले 12 हजार से अधिक शिक्षकों की नौकरियों को कच्चे से पक्का कर दिया तनख्वाह भी 3 गुना बढ़ा दी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले ठंडा मतलब कोका कोला था लेकिन अब अंडा मतलब नरेंद्र मोदी की लाइन चल रही है चौथी पास कुछ भी कह देते हैं आधी रात को ख्याल आया नोट बंद कर दो, बंद कर दिया किसी ने कहा नोट का रंग आपके जैकेट की तरह होना चाहिए तो वैसा कर दिया।
Dakhal News
21 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|