Dakhal News
सम्मेलन में प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल पहुंचे
आष्टा में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा की आप सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी हैं। आपकी वजह से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कार्यक्रम में कहा की में इस सम्मेलन में उपस्थित सभी वरिष्ट नेता और कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी लोग भाजपा के महत्वपूर्ण लोग हैं। आपकी वजह से ही पार्टी मजबूत है और आप लोगों की मेहनत के बलबूते पर हम इस बार 200 से भी अधिक विधानसभा सीट जीतेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |