सागर हादसे के बाद जागी मध्य प्रदेश सरकार, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिये ये निर्देश
MP woke up after Sagar accident

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार (5 अगस्त) को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को राज्य के शहरी क्षेत्रों में जर्जर मकानों की पहचान करने और इनके खतरनाक निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सागर जिले में जर्जर मकान की दीवार ढहने से नौ बच्चों की मौत के अगले दिन यह बयान दिया. विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे जीर्ण-शीर्ण मकानों की सूची बनाएं और इनके खतरनाक निर्माण हटाने की कार्रवाई करें ताकि (दुर्घटना की स्थिति में) आम लोगों के जान-माल को कोई खतरा न हो.’’ उन्होंने कहा कि सागर में दीवार ढहने के हादसे के बाद संबंधित सरकारी कर्मचारियों को कथित लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है.तुरंत हटाने का दिया गया है निर्देश  सागर जिले में जर्जर भवन से हुए हादसे में लोगों की मौत पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दुख जताया है. इसके अलावा, सभी स्थानीय और राज्य अधिकारियों को जर्जर इमारतों की पहचान करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार उन्हें तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है. सर्वे कलेक्टर एंड कंपनी शहर में जर्जर इमारतों का सर्वे करने का काम करती है.

स्वयंसेवक के रूप में यातायात व्यवस्था संभालेंगे

मीडिया के साथ बातचीत से पहले, विजयवर्गीय ने इंदौर में ‘‘ट्रैफिक मित्र’’ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग शहर के व्यस्त चौराहों पर स्वयंसेवक के रूप में यातायात व्यवस्था संभालेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपने गृहनगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए वह खुद भी एक स्वयंसेवक के तौर पर इस अभियान में शामिल होंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Dakhal News 6 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.