Dakhal News
पहली बारिश में आ गई भ्रष्टाचार की दरार
भ्रष्टाचार रूपी दीमक सड़कों तक को खा रहा है 2 साल तक सड़क बनाने का ढोंग करते हुए जैसे तैसे सड़क का काम पूरा तो हुआ लेकिन पहली ही बरसात में 25 किलोमीटर की इस सड़क में भ्रष्टाचार की दरार आ गई है 2 साल पहले जब डिंडोरी के अमरपुर विकासखंड को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू हुआ तो गांव के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी लेकिन सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार आपके चेहरे की मुस्कान को कैसे छीन लेता है इसकी हकीकत ये सड़क बता रही है स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि 2 साल तक 25 किलोमीटर सड़क बनाने का काम चलता रहा लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बनी ये सड़क मौसम की पहली बारिश में ही उखड़ गई सड़क के इस तरह उखड़ने की जानकारी जब मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक जे पी मेहरा से ली गई.. तो महाप्रबंधक दो तीन दिन से लगातार हो रही बारिश की दुहाई देने लगे ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारीयों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |