
Dakhal News

क्या -क्या खाते हैं मंत्री और मुख्यमंत्री
अगर किसी को लम्बे समय तक मुख्यमंत्री बने रहना है तो उसे वेज पुलाव, कढ़ी , मूंग बड़ी की सब्जी और रोटी खाना चाहिए एमी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के टिफिन को देखा तो यह बात पता चली शिवराज मंत्रिमंडल की टिफिन पार्टी में सभी मंत्रियों की निगाहें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर से आये टिफिन पर थी कि राजनीति में टिके रहने के लिए आखिर शिवराज सिंह खाते क्या हैं देश की राजनीती में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले शिवराज सिंह आखिर खाते क्या हैं कि वे मुख्यमंत्री के रूप में इतने लम्बे समय से टिके हुए हैं शिवराज के खान पान को लेकर हमेशा चर्चा होती कल उनके सहयोगी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के टिफिन को देख ही लिया कि शिवराज सिंह आखिर खाते क्या हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की मंत्री अपने-अपने साथ घर का बना खाना लाए थे सभी ने एक-दूसरे को खाना परोसा और साथ बैठकर खाया सीएम शिवराज सिंह भी टिफिन लेकर प्रकट हुए टिफिन पार्टी से पहले सीएम हाउस में ही कैबिनेट की बैठक भी हुई मंत्रिमंडल की टिफिन पार्टी में कई मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं उन्होंने खुद सभी को खाना परोसा वे खुद टिफिन पार्टी की व्यवस्था देख रही थीं या। मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आनंद की अनुभूति के साथ टिफिन बैठक हुई बाद में संगठन के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल पास में बैठे थे सबकी निगाहें शिवराज के टिफिन पर थीं उसमें वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी निकले मंत्री जगदीश देवड़ा - गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लापसी, ज्वार की रोटी लाये विश्वास सारंग - मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी लाये गोपाल भार्गव - पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज, रोटी, खीर लाये तो राजवर्धन सिंह दत्तीगांव - भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल लाये राम खेलावन पटेल - जीरा राइज, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर तो तुलसी सिलावट - ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे का किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद लाये थे प्रभुराम चौधरी - करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम तो मीना सिंह - वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी लाई उषा ठाकुर - भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी तो ओपीएस भदोरिया ने भोजन के बाद सभी को भिंड के पेड़े खिलाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा सारे मंत्री, मुख्यमंत्री अपने अपने घर से टिफिन लेकर आए टिफिन यहां खोलें एक दूसरे को परोसा इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |