Dakhal News
21 January 2025G -20 कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए मंत्री ने कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कम समय में भी अच्छे से आयोजन सफल बनाया जा सकता है ऋषिकेश में जी 20 कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हिस्सा लिया मंत्री ने कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के स्वागत से लेकर श्री गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाईट और सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है.. पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कम से कम समय में भी अच्छे से आयोजन सफल बनाया जा सकता है।
Dakhal News
11 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|