Dakhal News
21 January 2025श्रेय लेने बीजेपी कांग्रेस में होड़ ,सपोर्ट में दे रहे प्रूफ ,सलूजा :कमलनाथ सरकार में था 300 करोड़ का प्रस्ताव ,नरोत्तम: शिवराज सरकार में बना था विकास का प्रस्ताव
उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का श्रेय लेने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही इसके लिए ताल ठोक दी है कांग्रेस ने कहा कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन में महाकाल परिसर के सवारने और उसके विकास के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया था तीन मंत्रियों के दौरे के बाद इसमें काम भी शुरू हो गया था उन्होंने कहा यह कमलनाथ की देन है वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी को झूठ बोलने की आदत है उन्होंने कहा 2017 में शिवराज सरकार में इसकी शुरुआत हुई थी कमलनाथ सरकार में महाकाल कॉरिडोर योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था पार्टियां श्रेय लेने के लिए अपने अपने सबूतों को भी सोशल मीडिया में शेयर कर रही है।
महाकाल कॉरिडोर का श्रेय लेने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है बीजेपी कांग्रेस में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा की महाकाल कॉरिडोर के निर्माण को लेकर शिवराज के झूठ को बेनकाब करती ये सरकारी पोस्ट पढिये और शेयर व रिट्वीट करिये मुख्यमंत्री के ऑफिसियल फेसबुक पर 17 अगस्त 2019 को एक दो पेज की पोस्ट डली है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात और पूरी योजना का विस्तार से वर्णन व बैठक के फोटो भी डालते हैं मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 17 अगस्त 2019 को ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल के लिये 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात है जनसंपर्क मध्यप्रदेश द्वारा 17 दिसंबर 2019 को भी एक ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल मंदिर परिसर को संवारने के लिये 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात है जनसंपर्क अधिकारी उज्जैन के ऑफिसियल हैंडल से 19 अगस्त 2019 को ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल मंदिर के सुविधा विस्तार की और सौंदर्यीकरण की बात है।
वहीँ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा झूठ का शगल रखने वाले कमलनाथ ने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कमलनाथ ने कांग्रेस और बेरोजगारों झूठ बोला कमलनाथ जी बाबा महाकाल को तो बख्श देते 2017 में शिवराज सरकार में यह प्रस्ताव बना था 2018 में इसका टेंडर लगा तब शिवराज जी की सरकार थी कमलनाथ कहाँ से आ गए उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार में यह ठन्डे बस्ते था शिवराज सरकार फिर आई तब 856 करोड़ का प्रस्ताव बना जिसमे 351 करोड़ का फर्स्ट फेज है जिसको पीएम मोदी लोकार्पित कर रहे है उन्होंने कहा कमलनाथ जी को अच्छे काम की तारीफ करना चाहिए।
Dakhal News
11 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|