महिला सरपंचों ने भैया मोहन को बांधी राखी

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों से राखी बंधवाई. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन की शुरुआत "फूलों का तारों का सब का कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है" गीत गाकर की. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्रेम का पर्व है और त्यौहार हमारे जीवन में प्रेम और विश्वास लाते हैं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश भर में आज से 10 तारीख तक प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे. इस अवसर पर सभी बहनों को 250 रुपये दिए गए हैं और घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 450 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. सरकार सभी पर्वों और त्योहारों को समाज के साथ मिलकर मनाना चाहती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

जियोपार्क कार्यशाला में हुए शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सावन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित जियोपार्क स्थापना कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे, साथ ही दीनदयाल शोध संस्थान के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

वसूली बंद करने के दिए निर्देश

चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने मुख्यमंत्री से चित्रकूट में होने वाली सभी तरह की वसूली बंद करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को निर्देश दिया कि आज से ही सभी वसूली पर रोक लगाई जाए. ज्ञात हो कि यहां जगह-जगह पार्किंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से पैसे वसूले जाते हैं, जिसमें सती अनुसूइया, गुप्त गोदावरी, हनुमानधारा और कामतानाथ के आसपास पार्किंग ठेकेदारों की तरफ से वसूली की जाती है.

Dakhal News 9 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.