Dakhal News
सिंगरौली से विकास की ख़बरें सामने आई हैं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 10 करोड़ 55 लाख रुपये राशि से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया ... वहीँ पार्षद पार्षद प्रेम सागर मिश्रा लगातार आपने वार्ड के विकास के प्रयास कर रहे हैं ...
सीधी सिंगरौली को जोड़ने वाला पुल 10 करोड़ 55 लाख रुपए कि लागत से बना है ...इस पुल का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ... यह पुल सीधी सिंगरौली जिले के लिए अहम माना जाता रहा है ... पुल लोकार्पण अवसर पर पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह,सीधी सांसद डा राजेश मिश्र,सीधी विधायक रीती पाठक,सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक,सहित सीधी सिंगरौली दोने जिले के आला अधिकारी उपस्थित थे ...
सिंगरौली में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के द्वारा वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ... लोगों द्वारा बताया तेलगवां में 20 वर्ष से रोड नहीं थी ... वार्ड वासियों ने कांग्रेस पार्षद प्रेम सागर मिश्रा से रोड निर्माण के बारे में बात की तो पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने इसे संज्ञान में लेते हुए प्रस्ताव नगर निगम को भेजा .. इसकी स्वीकृति हो जाने के बाद वार्ड के ग्राम जुवाडी, तेलगवा में पीसीसी सड़क, रिटर्निंगवाल, कलवर्ट एवं पीकास्ट तीन कार्य का भूमि पूजन वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया .. गम, संविदाकार सहित अन्य आम जनमानस उपस्थित रहे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |