
Dakhal News

भाजपा नेता ने कहा मेरे खिलाफ विरोधियों की साजिश
दरगाह में आयोजित होने वाले कव्वाली प्रोग्राम के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया। कांग्रेस नेताओं के साथ पोस्टर में भाजपा नेता की फोटो छपने पर भाजपा नेता ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताकर आपत्ति जताई है। भाजपा नेता ने कहा की विरोधी उनकी छवि ख़राब कर रहे हैं। भाजपा नेता सौरभ ताराचंद बाबरिया ने कहा की उन्हें इस कव्वाली मुकाबले की जानकारी नहीं है। वह हिंदुत्व को मानते है और हिंदूवादी विचारधारा की राजनीति करते हैं। उनकी फोटो इस प्रोग्राम के पोस्टर में छापने के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है। भाजपा नेता ने कहा की उनके विरोधी उनकी लोकप्रियता से घबरा गए हैं। इसलिए वह ऐसी ओछी राजनीति कर रहे हैं। उनकी इस हरकत का जवाब वह क़ानूनी और राजनैतिक दोनों तरीके से देंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |