
Dakhal News

राहुल गांधी को एक बच्चे ने अपना गुल्लक सौंपा,यात्रा में पैसे की न हो कमी इसलिए दिया पिगी बैंक
राहुल : गुल्लक मेरे लिए अनमोल ,प्यार का खजाना
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्य प्रदेश में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है राहुल गांधी को बुजुर्गों से लेकर बच्चे भी अच्छा ख़ासा समर्थन दे रहे हैं यात्रा से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी गुल्लक के पैसे राहुल गांधी को सौंप दिए वहीं राहुल गांधी ने पिगी बैंक को बच्चे का तोहफा समझते हुए संभालकर अपने पास रख लिया।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हर वर्ग के व्यक्ति का समर्थन मिल रहा है जहां भी राहुल गाँधी जा रहे हैं वहां लोग उनसे उत्साह के साथ मिल रहे हैं वहीं राहुल गाँधी भी सभी से बड़े जोश और जूनून के साथ मिल रहे हैं इस बीच राहुल गांधी को एक बच्चे ने अपना गुल्लक सौंपा बच्चे ने गुल्लक देते हुए कहा कि ये पैसे उसने अपनी पाकेट मनी बचाकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए इकट्ठा किए हैं जरूरत पड़ने पर ये पैसे यात्रा के काम आ सकते हैं राहुल गांधी ने बच्चे का तोहफा स्वीकार करते हुए पिगी बैंक को संभालकर अपने पास रख लिया राहुल गांधी को गुल्लक देने वाला बच्चा भोपाल का यशव परमार है यशव की उम्र 10 साल है उसका कहना है कि राहुल गांधी को पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए पैसे की कमी से यात्रा नहीं रुकनी चाहिए ये यात्रा चलती रहनी चाहिए राहुल गांधी ने तोहफे में अपनी गुल्लक देने वाले बच्चे का वीडियो शेयर किया है वीडियो में बच्चा कहता है, राहुल सर के बारे में मुझे ये पसंद है कि वो सभी को साथ लेकर चलते हैं आज मैंने मेरा पिगी बैंक दिया जब यात्रा शुरू हुई मैं तब से ही इसमें कलेक्शन कर रहा था बच्चे ने कहा, इस यात्रा के बारे में जितना मैं समझता हूं मेरे हिसाब से मुसलमान और हिंदू के बीच लड़ाई-झगड़ा होता है इस हालात को बदलकर एक-दूसरे को जोड़ने के लिए ये यात्रा निकाली गई है भारत जोड़ो का सीधा मतलब है हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं है सब एक समान हैं वहीं राहुल गाँधी ने गुल्लक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को थमाते हुए कहा कि ये यात्रा के लिए है इसे संभाल कर रख लीजिए बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |