Dakhal News
21 January 2025शक्ति प्रदर्शन में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी
भोपाल में कर्मचारी संगठनों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है कर्मचारी संगठनों की मांग है की. नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए चुनावी साल है और जनता अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किये जा रही है वहीं अब भोपाल में कर्मचारी संगठनों द्वारा. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा हैं जिसमें अलग अलग विभागों के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल हुए हैं कर्मचारी संगठनों की मांग है की नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए आपको बता दें कर्मचारी संगठनों की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है की वर्तमान में विधायिका तथा न्यायपालिका दोनों पुरानी पेंशन स्कीम 1972 का लाभ ले रहे हैं तो फिर कार्यपालिका अर्थात केंद्रीय कर्मचारी और अधिकारी इस योजना से वंचित क्यों हैं वर्तमान में नेशनल पेंशन स्कीम से सेवानिवृत्त हो रहे केंद्रीय कर्मचारियों, अधिकारियों को बहुत कम पेंशन राशि मिल रही है जिसके कारण उनकी आर्थिक सुरक्षा नहीं हो पा रही है. एवं उनके परिवार का भरण पोषण भी नहीं हो रहा है इसलिए सरकार से अनुरोध है कि पुरानी पेंशन 1972 को बहाल किया जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए।
Dakhal News
5 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|