क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए लगातार किए जा रहे जन कल्याण के कार्यः मंत्री संपतिया उइके
मंडला । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कर आवागमन को सुगम बनाया गया है, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्कूलों का निर्माण कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। घर-घर बिजली और पानी पहुंचाकर लोगों की प्राथमिक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगांव में सामुदायिक कार्यों के लिए मंच का निर्माण, सीएम राईज स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि की सौगात दी गई है। ग्राम जामगांव क्षेत्र में नागरिकों के विकास और उत्थान के जनकल्याण के कार्य किये जा रहे हैं।
मंत्री संपतिया उइके सोमवार को मंडला जिले के ग्राम जामगांव में दो करोड़ 77 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, समाजसेवी श्रद्धा उइके, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। सरकार की अधिकांश योजनाएं महिलाओं, किसान, वृद्ध, युवा, मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित की जा रही है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगाँव में सीएम राईज स्कूल की सौगात दी गई है। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। हमारे बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे उच्च पदों को प्राप्त कर हमारे जिले का नाम रौशन करें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम जामगांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है जिससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिले। उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने से अब होम डिलेवरी की समस्या नही रहेगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम जामगांव में मकराही माता के मंदिर तक बिजली पहुँचाई जायेगी, जिससे किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने पर विद्युत की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मकराही माता के मंदिर में मेला भी लगाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुजन आकर मकराही माता के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकें। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को चैत्र नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
मंत्री संपतिया उइके ने राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को ग्राम पंचायत जामगाँव, विकासखंड नैनपुर में स्थित गोंड़वाना साम्राज्य के महाराजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, समाजसेवी श्रद्धा उइके, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।