 
									Dakhal News
 27 October 2025
									27 October 2025
									 
								
								पाठक ने कहा अंतिम साँस तक जन सेवा करूँगा
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने 1 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण किया इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने कहा की मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है उनके लिए जो करना है वह में करूँगा में अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने बस स्टैंड के साथ,विभिन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया इसी दौरान कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और पत्रकारों सम्मानित किया विधायक संजय पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार के हर सदस्य के सुख दुख, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है जिसका निर्वाह मैं आजीवन करूंगा। विधायक संजय पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जब कोरोना काल में जब जनता संकट से जूझ रही थी तब कांग्रेस के नेता कहां छिपे थे कांग्रेस के पास बड़बोले पन के अलावा कुछ भी नहीं है और मेरे पास जनता की सेवा करने के अलावा कुछ नहीं है मैं सेवा करने कोई कसर नहीं छोडूंगा आखिरी सांसों तक जनता की सेवा करता रहूंगा।
 
							
							
							
							Dakhal News
 17 August 2023
								17 August 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |