Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला का बयान
भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर वाला लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है दखल न्यूज़ से ख़ास बातचीत करते हुए रविंद्र साहू झूमरवाला ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है सभी इस बार बदलाव चाहते है मैं चुनाव जीता तो सबसे पहले घर घर नर्मदा का जल पहुंचाऊंगा भोपाल की गोविंदपुरा सीट में चुनाव दिलचस्प होने वाला है भाजपा की मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर वाला कड़ी चुनौती पेश कर रहे है रविंद्र साहू झूमरवाला क्षेत्र की गलियों गलियों में पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्या सुन रहे है रविंद्र साहू झूमर वाला ने कहा जनता इस बार परिवर्तन चाहती है क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है भाजपा ने झूठे वादे कर लोगो को छला है मैं चुनाव जीतकर सबसे पहले घर घर नर्मदा का जल पहुंचाऊंगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |