मुख्यमंत्री यादव और केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क में छाेड़ा मादा बाघ
shivpuri, Chief Minister ,Madhav National Park
शिवपुरी । शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क को नवां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। सोमवार को पन्ना से लाई गई बाघिन को मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बाघिन को पार्क में छोड़ा। इस मादा बाघ को पार्क में छोड़े जाने के बाद अब पार्क में बाघों की संख्या 6 हो गई है। आने वाले समय में एक टाइगर को और छोड़ा जाएगा। शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और प्रदेश के वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधीकरण मौजूद रहे।

शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में 2 साल पहले भी तीन टाइगर लाए गए थे जिसमें दो मादा टाइगर और एक नर टाइगर लाया गया था। एक मादा टाईगर ने यहां पर दो शावकों को जन्म दिया है। इस तरह से अब यहां पर बाघों की संख्या 6 हो गई है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान पार्क की सुरक्षा के लिए बनाई गई 13 किलोमीटर की लंबी दीवार का भी उद्घाटन किया।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय की मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि चंबल के क्षेत्र में भी अब टाइगर का कुनबा बढ़ेगा। यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे जिससे विकास की नई संभावना है आगे बढ़ेंगी।

इस मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विशेष प्रयासों से माधव नेशनल पार्क को 9 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। यहां पर टाइगर लाए जाने के बाद अब उनके कुनबे में वृद्धि होगी। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि इससे पहले श्योपुर के कूनो में भी चीते लाए गए और अब कूनो नेशनल पार्क से लगे माधव नेशनल पार्क में टाईगर लाए जाने के बाद इससे इस इलाके में पर्यटन बढ़ेगा। टाईगर व चीते दोनों लोगों को देखने के लिए मिलेंगे।
 
Dakhal News 10 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.