
Dakhal News

बेरोज़गारी संबंधित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वारा में आम आदमी पार्टी के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें बेरोज़गारी संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी कर्यक्रम के दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह व आप यूथ अध्यक्ष रज्जु तिवारी,राघवेंद्र सिंह सहित बड़ी मात्रा में गांव के युवा मौजूद रहे बड़वारा क्षेत्र के रोहनिया ग्राम में आम आदमी पार्टी के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया जहां बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप शाह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गई है युवा दर दर भटकने पर मजबूर है युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही भर्ती प्रक्रिया में सुधार किया जायेगा विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष भर्ती निकाली जायेगी सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया अधिकतम 10 माह में पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेंगी और उक्त समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण न होने की दशा में नियुक्ति होने तक अभ्यर्थी को ₹5000/- प्रतिमाह क्षतिपूर्ति भत्ता दिया जायेगा. सभी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क अधिकतम ₹100/- किया जाएगा प्रत्येक परीक्षा में आवेदन के लिए करने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य किया जायेगा और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5% पदों पर ही आवेदन की पात्रता दी जाएगी इंटरव्यू के आधार पर सीधी भर्ती को बंद किया जाएगा रोजगार पोर्टल में सुधार किया जाएगा प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाएगी वहीं रोजगार पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं की संख्या समय समय पर अपडेट की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |