Dakhal News
21 January 2025वाटर कैनन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया तितर-बितर
पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों एनएसयूआई व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन मशीनों का इस्तेमाल करके पानी छोड़ा और उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की हम तो सिर्फ पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमारे ऊपर 3-3 वॉटर कैनन मशीन का इस्तेमाल कर पानी छोड़ा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवांशू अंशु मिश्रा ने कहा की...यह सरकार घोटालेंबाज सरकार है इस सरकार में एक से एक बढ़कर घोटाले आये दिन हो रहे हैं देवांशू अंशु मिश्रा ने कहा की पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाला प्रदेश के युवाओं के साथ छल है जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार इस्तीफा नहीं दे देते हैं तब तक कांग्रेस प्रदेश के युवाओं के हक़ के लिए लड़ती रहेगी वही वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने को लेकर टी आई अजय बहादुर सिंह ने कहा की यह लोग तहसील कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे काफी समझाइश के बाद भी यह लोग नहीं माने तभी वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है।
Dakhal News
19 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|