Dakhal News
21 January 2025शाह ने कहा कमलनाथ मुक्त छिंदवाड़ा बनायेंगे
ग्रहमंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके ही गढ़ में ललकारते हुए कहा, कमलनाथ को जनता ने मौका दिया था | लेकिन उन्होंने सिर्फ जनता से झूठे वादे किये है | आज तक वह अपने 15 महीने के काम का कोई हिसाब नहीं दे पाए और आज भी जनता से झूठे वादे करके चुनाव जीतना चाहते है | कमलनाथ सिर्फ झूठनाथ है | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छिदवाड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक पूरा भाजपा कुनबा उनके स्वागत सत्कार में था अमित शाह ने सभी का धन्यवाद किया और उसके बाद आँचल कुण्ड धूनी दादा के दरबार में जाकर पूजा की शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की कमलनाथ को मध्य प्रदेश की जनता ने एक मौका दिया था लेकिन उन्होंने अपने 15 महीने के कार्यकाल का आज तक कोई हिसाब नहीं दिया और साथ ही कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की नीतियों को भी बंद करने का काम किया कमलनाथ और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है कमलनाथ सिर्फ झूठनाथ है और कुछ नहीं उन्होंने हमेशा से ही आदिवासी समाज को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है गृहमंत्री ने कांग्रेस और कमलनाथ की कमियां गिनने के साथ-साथ शिवराज सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई उन्होंने कहा छिंदवाड़ा के माचागोरा जलाशय के लिए शिवराज सरकार ने 3400 करोड़ रुपए का बजट दिया इस जलाशय के बनने के बाद इस क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा और उनकी जमीन की पैदावार बढ़ेगी शाह ने कहा समग्र देश में सबसे पहले जनजातीय समाज के लिए पेसा कानून लागू करने का काम भी शिवराज सिंह सरकार ने ही किया।
Dakhal News
26 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|