
Dakhal News

नगर सरकार पर भाजपा का कब्जा
कृषि मंत्री कमल पटेल के हरदा में एक बार फिर कमल खिल उठा है हरदा नगर की नगर सरकार पर भाजपा फिर काबिज हुई है नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की भारती राजू कमेडिया ने 35 वोटों में से 26 वोट लेकर विजय हांसिल की वैसे बीजेपी के पास उसके 24 वोट थे लेकिन 2 वोट भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा मिले हरदा में नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की भारती राजू कमेडिया ने जीत हांसिल की कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुप्रिया अशोक पटेल को 35 में से मात्र 9 ही वोट मिले कृषि मंत्री कमल पटेल ने नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा भारती राजू कमेडिया को विजय श्री की बधाई देते हुए कहा कि हरदा नगर के विकास के लिए जनता ने जो विश्वास दिया है उस कसौटी पर हम खरा उतरेंगे हरदा को विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का हमारा जो संकल्प है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे नगर के मतदाताओं का मंत्री पटेल ने आभार व्यक्त किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |